संभल, नवम्बर 1 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाई गई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई व सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। शुक्रवार को चंदौसी रोड पर अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड से एसडी रिसोर्ट तक सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसबीएम जूडो एकेडमी, हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज, भगत जी इंटरनेशनल स्कूल और वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं रन फॉर यूनिटी का संदेश लेकर दौड़े। एसडी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई...