जौनपुर, सितम्बर 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की सीरत कमेटी की ओर से वृहस्पतिवार को रात में नगर स्थित जामा मस्जिद के मैदान में बारावफात राष्ट्रीय एकता गोष्ठी के रूप में मनाया गया। जिसका विषय 'वतन से मोहब्बत इस्लाम के आइने में रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत कारी मोहम्मद कैफ ने कुरआन की तिलावत से की। गोष्ठी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता ही हमारे देश की ताकत है। अपने वतन से मोहब्बत करने वाले शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान का उदाहरण देते हुए कहा कि इलाज के लिए दिल्ली जाने से इनकार कर उन्होंने अपनी अंतिम सांस बाबा विश्वनाथ की नगरी में ली थी। मुश्लिम बुनकर की बनाई हुई बनारसी साड़ी का उपयोग हिंदू अपने बेटी के सुहाग में किया करता है। यह हमारे देश की मजहबी ताकत ही है। सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि सरकार आए...