पटना, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय उत्थान मोर्चा के संस्थापक रामजतन कुशवाहा ने चंदन कुमार चौधरी को मोर्चा का बिहार प्रदेश संयोजक मनोनीत किया। उन्होंने कहा है कि चंदन कुमार चौधरी एक समाजसेवी और क्रांतिकारी युवा है। इनके मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और बिहार के युवाओं को समस्याओं का भी निवारण होगा। चंदन चौधरी ने कहा कि बिहार के युवाओं को इस संगठन में जोड़ने का काम करेंगे जो भी बिहार की युवाओं को समस्या होगा उसका निदान करेंगे। मौके पर कमलेश पासवान, कपिल देव कुशवाहा, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सरोजनी कुमारी, चांदनी कुमारी ने प्रदेश संयोजक को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...