बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- खुर्जा रोड स्थित होटल हाई गार्डन में सोमवार को जनपद आयुर्वेद सम्मेलन एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के तत्वावधान में 10 क्रेडिट पॉइंट के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद सीएमई का आयोजन किया जाएगा। सीएमई की तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। समता आयुर्वेदिक सेंटर पर जानकारी देते हुए जिला आयुष समिति के सदस्य, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं क्षारसूत्र तथा पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कुमार कौशिक ने बताया कि भारत सरकार के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं आयुर्वेदिक, यूनानी एवं तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश से संबद्ध यह सीएमई आयोजित की जा रही है। बैठक में डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ शिवकुमार शर्मा, डॉ. अजय खन्ना, डॉ. अतुल कुमार यादव, डॉ. हेमंत कुमार शर्...