सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- भाकियू तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर का सहारनपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर के सहारनपुर स्थित आवास पर आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई और नए साल में संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने बताया कि भाकियू तोमर किसी भी प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देगी और एक-एक कार्यकर्ता मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगा। उन्होंने गन्ना भुगतान की स्थिति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की और प्रशासन से जल्द भुगतान कराए जाने की मांग की ताकि किसान अपनी जरूरत के कार्य कर सके। बैठक में जिलाध्यक्ष योगेंद्र तोमर, रूबी त्यागी महिला जिलाध्यक्ष, पारित, जसवीर राणा, रईस म...