आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़। विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को नगर के मातबरगंज मोहल्ले में हुई। इस दौरान प्रयागराज महाकुम्भ में 20 फरवरी से विहिप के शिविर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में विहिप गो रक्षा विभाग आर्यमगढ़, लालगंज और फूलपुर जिले के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। गोरक्षा आंदोलन समिति के प्रांत संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि 20 फरवरी को प्रयागराज महाकुम्भ के लिए पांच सौ कार्यकर्ता 19 फरवरी को रवाना होंगे। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, विभाग अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, रवींद्र पांडेय, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...