सुपौल, मई 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सिविल डिफेंस में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला सुपौल की रचनात्मक भूमिका रही है। राष्ट्रहित व समाज हित में किये गये सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा हो रही है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के स्काउट गाइड ने रचनात्मक कार्यक्रमों में जरिये जिले का मान सम्मान बढ़ाया है । जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशक्षिण आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि जिले के 12 स्काउट और 4 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लगभग 250 से अधिक स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में जिला के स्काउट गाइड ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला संगठन आयुक्त झा को मैसेंजर ऑफ पीस में शांति दूत में काम करने का मौका मिल चुका है। महर्षि मेंही सत्संग चकला नर्मिली में श्रद्धालु...