लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की मासिक बैठक में मंगलवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव पर सेमिनार आयोजित किया गया। डॉ. सीपी शर्मा की अध्यक्षता में हुए सेमिनार में मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह मौजूद रहे। नीरज सिंह ने विस्तार से एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि कि यही पैसा विकास में लगकर राष्ट्र को आगे बढ़ा सकते हैं। सेमिनार में शामिल सभी लोगों ने राष्ट्रहित में एक चुनाव को आवश्यक बताया। डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी एवं डॉ. सीपी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ. हरिप्रकाश अग्रवाल ने सभा का संचालन किया। सेमिनार में संयुक्त सचिव गृह डॉ. ध्रुव पाल सिंह सिंह, रवीश श्रीवास्तव, विजय कुमार, शशिधर मिश्र, अभिषेक, संविदा, मयंक, योगिता, सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। सेमिनार से पूर्व विध...