भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। लोक शिकायतों के निवारण और सेवा विस्तार में सुधार लाने को राष्ट्रव्यापी अभियान प्रशासन गांव की ओर 19 दिसंबर से शुरू होगा जो 25 तक चलेगा। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होगा। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि जिला, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे। सुशासन सप्ताह की शुरुआत के लिए एक पोर्टल का उद्घाटन किया गया है। यह एक समर्पित पोर्टल है जिस पर डीएम तैयारी और कार्यान्वयन चरणों के दौरान सुशासन प्रथाओं और वीडियो क्लिप के साथ प्रगति अपलोड करेंगे। विशेष शिविरों में निपटाई गई जन शिकायतों की संख्या। सीपीजीआरएएम में निपटाई गई जन शिकायतों की संख्या। राज्य पोर्टलों पर निपटाई गई जन शिकायतों की संख्या। ...