देहरादून, जनवरी 6 -- देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने योगेश डिमरी, सुदेश भट्ट व अन्य लोगों की रिहाई की मांग के लिए मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि ये गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव में हुई है। समाजसेवी योगेश डिमरी जो अवैध गतिविधियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें जेल में रखना गलत है। सरकार तत्काल इनकी रिहाई करके वास्तविक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। पार्टी ने इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की भी मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में सैनिक प्रकोष्ठ के भगवती प्रसाद नौटियाल, जिला महामंत्री हेमा कोटनाला, रजनी कुकरेती सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...