फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- नवाबगंज। राष्ट्रभक्ति की अलख जगाते तिरंगा यात्रा निकाली गयी। नगर के मैन चौराहा से नवाबगंज तिराहा तक तिरंगा यात्र निकाली गई। इस यात्रा ने राष्ट्रभक्ति की अलख जगाते हुए नगर को देश प्रेम के रंग में रंग दिया। यात्रा में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी व नगरवासी शामिल हुए। देशभक्ति गीतों की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चलते लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर घुसकर जिस पराक्रम से आतंकवाद को करार जबाब दिया। वह भारत की ताकत को दर्शाता है। इस अवसर पर सन्दीप शाक्य, अतुल दीक्षित, रजनीश अवस्थी, सिंटू प्रधान, डॉ बिबेक चतुर्वेदी, कमल भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह...