दरभंगा, मई 31 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। कॉलेज के परीक्षा भवन की मरम्मत में लगे ठेकेदार और मजदूरों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को उखाड़कर बाहर पड़े बालू के ढेड़ पर रख दिया था। मामला संज्ञान में आने पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति को वहां से उठवाकर अपने कार्यालय में मंगाया। मूर्ति को फिलहाल वहां सुरक्षित रखा गया है। प्राचार्य ने ठेकेदार को काफी फटकार लगाई। उन्होंने मामले को लेकर बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों को भी सूचित किया। प्राचार्य ने बताया कि जिसने भी यह कृत किया हैं, उसे बक्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई...