प्रयागराज, जुलाई 3 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान पर गुरुवार इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में दो नौजवान कथावाचकों के साथ मारपीट, उनका सर मुंडवाने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को भेजा। इसमें कथावाचकों के खिलाफ एफआईआर निरस्त रद्द कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव नासीम अंसार ने किया। इस दौरान आनंद मालवीय, शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, उदय नारायण पटेल, समर सिंह पटेल, मुस्तकीम अहमद, गणेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...