प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- प्रतापगढ़। अपना दल कमेरावादी के जिला अध्यक्ष रमेश चंद पटेल सहित पदाधिकारी की ओर से राष्ट्रपति को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि देश में जातिगत जनगणना आवश्यक है। नियुक्तियों में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाने की पहल की जाए। डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत के प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए। फसल चौपट कर रहे आवारा मवेशियों की धरपकड़ सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने के समय प्रदेश सचिव अशोक पटेल, विधि मंच के राम सरोजन पटेल ,राजेंद्र पटेल, किसान मंच के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह पटेल ,सतीश कुमार, प्यारेलाल पटेल, विनोद, कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद। पार्टी की ओर से मांगों को लेकर धरना देने के बाद ज्ञापन राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...