सहरसा, जून 21 -- सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी ऋतिक मोदी की हत्या मामले में पुलिस की लापरवाही पर अब ऋतिक की मां सुमन देवी ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी आलमगीर तूफानी खुद पुलिस विभाग से जुड़ा है और उसके पास राजनीतिक पहुंच तथा धनबल है, जिसके कारण पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...