मथुरा, सितम्बर 23 -- राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु के आगमन को देखते हुए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। एक-एक स्थल को सुधारने, चमकाने और विशेष सफाई करने के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत और निर्माण शुरु कर दिया गया है। सोमवार क नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अंतापाड़ा स्थित श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर के आसपास क्षेत्र एवं मार्ग का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा मथुरा-वृंदावन में राष्ट्रपति जिन-जिन मार्गों से गुजरेंगी, उन सभी मार्गों को व्यवस्थित किया जा रहा है। एक-एक गड्ढे को सही करने के साथ-साथ नालियों की विशेष सफाई की जा रही है। अंतापाड़ा में नालों को टीन शेड से कवर्ड करते हुए एंटी लार्वा व कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अंतापाड़ा स्थित कुब्जा कृष्ण मंदिर मार्ग व आसपास के क्षेत्र में चल रही तैयारियों...