हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। संविधान दिवस के अवसर पर जय भारत साधु महाविद्यालय में स्वतंत्रता प्राप्ति में अलख जगाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन व उसके विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रवणनाथ क्षेत्र के पार्षद दीपक शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय गीत के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण भट्ट ने छात्रों को देश के प्रति सेवा और समर्पण का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप चंद्र पंत, डॉ. दीपशिखा सिंह, अनंत भट्ट, आकाश मंमगाई, गिरीश गोदियाल, अरविंद जोशी, दिव्यांशु, मयंक, अजय, रोहित शिवांग आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...