शामली, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित माँ विंध्यवासिनी सभागार में हुई, जहां राष्ट्रगीत के इतिहास एवं महत्व पर आधारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया। एसपी एनपी सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना का अमर प्रतीक है। उन्होने कहा कि वंदे मातरम आज भी भारत की एकता, देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का अमर प्रतीक है। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ लेते हुए राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर गर्...