शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खिरनीबाग में देशभक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। शाम होते ही हजारों की संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए। जैसे ही राष्ट्रगान जन गण मन... की गूंज उठी, शहर 52 सेकंड के लिए थम गया। जो जहां था, वहीं खड़ा होकर तिरंगे को सलाम करने लगा। राहगीर, व्यापारी, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर आजादी के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। लोगों के चेहरों पर गर्व और आंखों में चमक साफ झलक रही थी। राष्ट्रगान समाप्त होते ही 'भारत माता की जय और 'वंदे मातरम के नारे गूंज उठे। आयोजन ने न केवल लोगों में देश के प्रति गर्व की भावना जगाई, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...