किशनगंज, अगस्त 10 -- पोठिय। निज संवाददाता। राष्टीय पुरस्कार 2025 के लिए किशनगंज जिले के एक शिक्षिका कुमारी निधि के नाम की अनुशंसा की गई है। राष्टीय पुरुस्कार के लिए राज्य चयन समिति की ओर से बिहार से कुल छह शिक्षक-शिकाका के नामों की अनुशंसा कर केंद्रीय शिक्षा मंत्रायलय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की है। जिसमें किशनगंज जिले से ठाकुरगंज प्रखंड के सोहागी प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका कुमारी निधि का भी नाम शामिल है। जिसे लेकर किशनगंज जिले के जनप्रतिनिधियों,शिक्षाविदो व गणमान्य लोगों में काफी उत्साह है। किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन, ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल डॉ. सरस्वती चौधरी, ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल, जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय,मुखिया नैमुल हक,सपना देवी,मुखिया डोली देवी,मुखिया जामनी देवी, प...