दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। डीएमसीएच में पिछले एक वर्ष से इलाजरत लावारिस मरीज को कर्मियों ने उसके परिवार से मिलाया। करीब एक वर्ष पूर्व ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान युवक अपना नाम व पता नहीं बता पा रहा था। इधर, स्वस्थ होने पर युवक ने बताया कि वह ओडिशा के मुंबई चक थाना क्षेत्र निवासी सिकदह मांझी का पुत्र महेंद्र मांझी है। घर में विवाद होने पर वह वहां से चला गया था। ऑर्थो विभाग के स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने कुछ अन्य कर्मियों की मदद से राशि जुटाई। युवक को शनिवार की सुबह जयनगर-पुरी एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए रवाना किया। खाने का इंतजाम भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...