गिरडीह, जुलाई 13 -- राजधनवार। पंचायतों को दो वित्तीय वर्ष सें राशि नहीं मिल रही है। उक्त आशय की जानकारी धनवार मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। कहा कि राशि के अभाव में पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। साथ ही साथ वृद्धा, विकलांग, विधवा को पेंशन भी छह माह से एक एक साल के बीच का नहीं मिल पा रहा है। बताया कि लाभुक मनरेगा कूप बनाकर दो-दो साल से मेटेरियल भुगतान का इंतजार कर रहें हैं। अबुआ आवास की स्वीकृति होने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। मनरेगा मजदूरी भी मजदूर को समय पर मिल पा रहा है। कहा कि इन सभी मुद्दों का सरकार तत्काल समाधान करें नही तो हमारे संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...