चतरा, सितम्बर 12 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में राशि आवंटन के अभाव में पंचायत के कई विकास योजनाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि 15 वें वित्त योजना में मटेरियल मद में राशि का अभाव चल रहा है जिससे विकास योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है। लाभुकों ने उधारी या फिर कर्ज लेकर अधिकांश योजना को जल्द पूरा जरूर कर दिया है,लेकिन मटेरियल मद की राशि आवंटन के प्रतीक्षा में लाभुक कई माह से टकटकी लगाए बैठे हुए हैं। मटेरियल मद की राशि का आवंटन नहीं है, इससे पंचायतों के स्थानीय मुखिया को इस बात की काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन ने बताया कि पैसे के अभाव में कुछ योजना का कार्य भी अधर में लटका हुआ है जिससे पंचायत में विकास योजना की रफ्तार थम गई है। ज्ञात हो कि सरकार ने ...