पीलीभीत, फरवरी 7 -- जेसीआई पीलीभीत पर्ल क्लब की आठवीं इंस्टालेशन सेरेमनी आरोहण में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें राशिका शांतम देव को नए सत्र के लिए अध्यक्ष व समीक्षा रामचंदनी को सचिव चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के जेएफडी गौरव अरोड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरदित्त सिंह सेहमी, शांतम देव व सौरभ गुप्ता ने आयोजन का शुभारंभ किया। पूर्व अध्यक्ष गरिमा बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशिका को कॉलर सौंपा। साथ ही सामाजिक कार्यों व सांस्कृतिक सद्भाव की भावना से काम करते रहने का संकल्प लिया। अदिति कंचन, ज्योना मैनी, सुरभि गुप्ता, तन्वी वैश्य, अनुश्री भारद्वाज भसीन, चंद्रिका अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, करिश्मा से‌हमी, नेहा अरोड़ा, रीना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...