नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों काफी छाई हुई हैं। राशा ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू किया है और उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है। राशा अपनी मां की तरह आध्यात्मिकता में विश्वास रखती हैं। वह कई मंदिर जा चुकी हैं। इतना ही नहीं अब तक वह 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हैं और हर ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद वह वहां का एक काला धागा पहनती हैं। उनके इन धागे को लेकर काफी चार्चा भी हुई थी।राशा ने किए 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक इंटरव्यू में राशा ने बताया कि उनकी कलाई पर बंधा काला धागा उन ज्योतिर्लिंगों का है, जिनके उन्होंने दर्शन किए हैं। ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित हिंदू तीर्थस्थल हैं। राशा महज 19 साल की उम्र में ही कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11 के दर्शन कर चुकी थीं। उनकी इच्छा इस साल के खत्म होने तक 12वें ज्योतिर्ल...