गाज़ियाबाद, जनवरी 10 -- गाजियाबाद। जिले में राशन वितरण शुरू हो चुका है, जो 28 जनवरी तक किया जाना है। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड तीन किलो चीनी 18 रुपये किलो के हिसाब से दी जाएगी। राशन का वितरण सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। यदि कार्डधारकों को समस्या हो तो वह जिला पूर्ति को 0120-3761954 पर फोन कर सूचना देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...