सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। शासन ने जुलाई माह के सापेक्ष आवांटित राशन का वितरण जून माह में शुरू करने का निर्देश दिया है। जिले में राशन का वितरण 20 जून से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल का निशुल्क वितरण होगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल का निशुल्क वितरण होगा। इसके साथ ही अन्त्योदयकार्डधारकों को प्रतिकार्ड तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपए प्रति किलो वितरण किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया सभी पूर्ति निरीक्षक को भ्रमण कर वितरण के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...