गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। जिले में सितंबर महीने का राशन वितरण 10 सितंबर से होगा। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल का वितरण किया जाएगा। वहीं, साधारण राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल का वितरण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि यह वितरण 25 सितंबर तक किया जाएगा। राशन के वितरण में किसी प्रकार की समस्या आने पर पात्र विभाग के संबंधित खाद्य अधिकारियों को संपर्क कर सकते है। साथ ही अधिकारी ने बताया कि राशन का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों को तीन महीने में अपनी ई केवाईसी करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...