चंदौली, सितम्बर 17 -- नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसहवा गांव में एक मृतक व्यक्ति के नाम से जारी अन्त्योदय कार्ड पर राशन डकारने का मामला सामने आया है। वहीं माह मई जून का राशन वितरण नहीं करने की भी शिकायत मिली है। उपजिलाधिकारी विकास मित्तल को प्रार्थना पत्र दिए जाने के एक पखवाड़े बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है। जिसपर उपजिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर तत्काल जांच रिपोर्ट देने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार को दिया है। बीते 01 सितंबर को मृतक के पुत्र राकेश ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर के बताया था कि अन्त्योदय कार्ड धारक रहे उसके मां बाप की मौत वर्ष 2024 में हो जाने के बाद से उसे लाभ नहीं मिल पा रहा ह...