पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव गोरा निवासी अब्दुल मुस्तफा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी धनेगा आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत हैं। 16 अगस्त को राशन वितरण को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इस संबंध में गढ़वा पुलिस चौकी पर उन्होंने मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने धनेगा निवासी उनके रिश्तेदार सईद वेग के घर पर लाठी डंडे लेकर चढ़ाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मुस्तफा अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे, तभी रास्ते में ही आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर पिटाई कर दी। इसकी सीसीटीवी कैमरे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...