गिरडीह, मई 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मंडरो-बरवाबाद स्थित एक निजी स्कूल प्रांगण में आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान के नेतृत्व में सोमवार पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित डीलरों को जून महीने में तीन माह का खाद्यान्न कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में एमओ पासवान ने बताया कि 15 जून तक जून व जुलाई महीने का तथा 16 से 30 जून तक अगस्त का राशन कार्डधारियों के बीच वितरण करना है। जिसे युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया कि एक माह में तीन माह का खाद्यान्न सफलता पूर्वक वितरण सुनिश्चित करवाने को लेकर शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी। मौके पर लक्ष्मण वर्मा, टिंकू गुप्ता, चंद्रशेखर दास, धपरु हाजरा, उमेश यादव, पवन सिंह, सुनील राय, नरेश यादव, ...