कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर देहात। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध शासनादेश के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। डीएम कपिल सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि का चयन एवं उपलब्धता संबंधी विवरण समय से शासन को प्रेषित किए जाने के लिए रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाये ताकि परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहाकि भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए। वहीं जहां भी भूमि चिह्नित की जा चुकी है, वहां के अभिलेख पूर्ण रूप से सत्यापित कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए। डीएम ने यह स्पष्ट किया कि अन्नपूर्णा भवन...