हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। प्रखंड सह पंचायत सह गांव चेहराकलां के सैंकड़ों राशनकार्ड धारी उपभोक्ता दिसंबर माह का राशन वितरण होने की वाट जोह रहे हैं। इधर डीलरों को राशन सप्लाई हुआ ही नहीं कि वितरण की जाए। उहापोह की स्थिति बनी हुई है। 20 दिसंबर हो गया लेकिन एसएफसी गोदाम गोरौल कर्मचारी के लापरवाही में अबतक डीलरों को राशन नहीं भेजा गया है। उपभोक्ताओं में चर्चा यह भी होने लगी है कि माह के अंतिम दिनों में सड़ागला राशन भेजकर खानापूर्ति कर ली जाएगी। पिछले कुछ वर्षों से यही होता आया है। संबंधित पदाधिकारी को इस ओर भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत आ पड़ी है। हालांकि डीलरों ने बताया कि आजकल में ही राशन आने वाला है। आते ही तुरंत वितरण की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...