फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। राशन वितरण की तिथि घटाकर तीन माह की राशन सामग्री का उठान करते हुए समय रहते वितरण के निर्देश जारी हो गए है। जिसको लेकर कोटेदारों की दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ लगने लगी है। जनपद में नगर पालिका व नगर पंचायतों में 46,235 राशन कार्ड व अंत्योदय के 3,403 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 68 कोटेदार व ग्रामीण क्षेत्रों में 4,15,947 राशन व अंतोदय कार्ड के 33,381 लाभार्थियों के सापेक्ष 1032 राशन की दुकानों से प्रतिमाह का राशन लेते हैं। अप्रैल माह में पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न होने से व्यवस्थाओं में फेरबदल किया गया है। जिसको लेकर इस माह के राशन वितरण की तिथि को घटाकर 20 मई कर दिया गया है। कोटेदार संघ अध्यक्ष उमेश सहित कोटेदारों ने बताया कि तीन माह का राशन उठान किया जाएगा। साथ ही...