आरा, दिसम्बर 15 -- पीरो, संवाद सूत्र। टेकहोम राशन के वितरण को लेकर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी के नेतृत्व में अकरूआं पंचायत के हसवाडीह स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच की। जांच के दौरान सेविका ममता कुमारी और सहायिका संगीता कुमारी मौजूद थीं। एसडीओ ने सरकारी प्रावधानों का अनुशरण करते हुए टेकहोम राशन वितरित करने का कड़ा निर्देश दिया। एसडीओ के अनुसार जिला मुख्यालय से आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी। सोमवार को जांच की गई और आईसीडीएस के प्रावधानों का अनुपालन करने के हिदायत दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...