बांदा, मई 17 -- बांदा। संवाददाता राशन की दुकान जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के चौसड़ गांव निवासी 40 वर्षीय रामपाल शुक्रवार दोपहर बाइक से राशन की दुकान जा रहा था। गांव के पास ओरन की तरफ से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि रामपाल किसानी करता था। दो भाइयों में बड़ा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। मृतक अपने पीछे पत्नी आरती के अलावा एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...