फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला बर से राशन लेकर लौट रहे युवक पर रंजिश को लेकर दो भाइयों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घटना में युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महेश पुत्र छोटेलाल निवासी नगला बर नई गढी थाना नगला खंगर अपने गांव के विजयपाल पुत्र रामसनेही के साथ नगला बटेश्वर से राशन लेकर आ रहा था। इसी दौरान बम्बा रोड पर बाबा की साला को जाने वाले मार्ग में गांव के करु, सुखदेव पुत्रगण रामेश्वर ने पीड़ित को रोककर गाली गलौज करने लगा। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित के साथ मौजूद विजयपाल ने किसी तरह से उसको बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...