देवघर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा अंतर्गत सोनी स्वयं सहायता समूह राशन दुकान से अनाज लेने गई महिला राशन कार्ड धारी शाहीन परवीन, उसकी मां और गोतनी से दुर्व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की गई है। शाहीन ने मुबारक हुसैन, राशन दुकानदार सोनी और उसकी बहू पर एकमत से गाली गलौज करते हुए बंटखरा से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस से कहा है कि ये लोग पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर घटना में आमतला भेड़वा निवासी राशन दुकानदार का पति मुबारक हुसैन की जख्मी है। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...