हरदोई, जून 1 -- माधौगंज, संवाददाता। कुरसठ पुलिस चौकी के अंतर्गत पहुंतेरा से जाने वाले मार्ग पर शनिवार को करीब तीन बजे बाइक व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। एम्बुलेंस की मदद से घायलों की सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल डेविड व अनुज कोतवाली क्षेत्र हरदोई के गांव मेडू से जलिहापुर में इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के कार्य करने जा रहे थे। उधर रसद विभाग का ट्रक कुरसठ कोटेदार की दुकान पर राशन उतार कर हरदोई वापस जा रहा था। अचानक नगर के मोहल्ला जवाहर नगर में मुख्य मार्ग पर घटना हो गई। ट्रक चालक ने मौका पाकर फरार होने का प्रयास किया। आस-पास के लोगों ने उसे सौंहार गांव से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। ट्रक चालक दिलीप ने बताया कि बाइक चालक हैंडल छोड़कर चला रहा था उसक...