सोनभद्र, फरवरी 26 -- शक्तिनगर,हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत घरसड़ी में राशन उठाने में मिलीभगत की शिकायत जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से की गयी है। घरसड़ी निवासी दुर्गा प्रसाद दुबे ने दिए पत्र में आरोप लगाया की कोटेदार की मिलीभगत से मेरा व मेरे तीन पुत्रों के कुल चार लोगों का नाम जोड़कर बीते 14 फरवरी को गल्ला उठाया गया है। मोबाइल पर मैसेज आने कें बाद राशन उठाने की जानकारी मिली। जानकारी कें मुताबिक राशन कार्ड में परवतिया देवी पत्नी बुधराम सहित दुर्गा प्रसाद दुबे व उनके चार पुत्रों व अन्य कुल नौ लोगों कें नाम गलत तरीके से दर्ज है।राशन कार्ड निरस्त कर दोषियों कें खिलाफ कारवाई की मांग की है।म्योंरपुर ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक संदीप श्रीवास्तव ने बताया की जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...