गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खाद आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने गुप्त सूचना पर मेराल गोदाम से जा रहे अनाज को पकड़ा। जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेराल गोदाम से एक वाहन बिना अनुमति के चावल और गेहूं लेकर जा रहा है। सूचना के बाद वह उक्त वाहन का पीछा कर पकड़ा। पकड़े जाने के बाद जब अनाज से संबंधित कागजात की मांग की गई तो किसी भी तरह का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि उक्त वाहन पर मेराल गोदाम से अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसकी सूचना वह सदर एसडीओ को दी गई। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के कार्यकाल में राशन में कटौती और घोटाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...