गोंडा, अप्रैल 20 -- करनैलगंज। तहसील करनैलगंज के कोटिया मदारा गांव निवासी चुनमुन लाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि मार्च 2025 का राशन नहीं दिया गया और कई बार प्रयास के बावजूद अंगूठा नहीं लगाया गया। शिकायत करने पर कोटेदार के सहयोगियों ने गाली-गलौज कर भगा दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर से भी शिकायत पर सहयोग नहीं मिला। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...