रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरवल रिंग रोड के पास स्थित राशन दुकान से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की शराब जब्त की। पुलिस को सूचना मिली थी कि राशन दुकान की आड़ में शराब और बीयर बेची जा रही है। छापेमारी के दौरान राशन दुकान के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन मिली। वहीं पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसे पहले भी शराब बेचने के आरोप में जेल भेज चुकी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...