मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में फीस को लेकर चल रहे विवाद में राशन डीलर ने प्रिंसिपल व उसके रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडित ने थाने पर तहरीर दी थी, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। हालांकि अब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। अलमासपुर में भूषणलाल की राशन की दुकान है। अलमासपुर में स्थित एक स्कूल में उसकी बेटी कक्षाा में एक में पढती है। उसने अपनी बेटी का नाम स्कूल से कटाकर दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दिया। पीडित ने बताया कि गुरुवार को बेटा बेटी को स्कूल से लेकर आ रहा था। आरोप है कि रास्ते में पुराने स्कूल के प्रिसिंपल मिले और बेटे को फीस के दस हजार रुपए बकाया होने की बात कही। बेटे ने घर पहुंच कर पिता को यह जानकारी दी। वह बेटी के पुराने स्कूल में शुक्रवार को प्रिसिं...