हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- प्रदेशभर में राशन डीलरों के मानदेय, कमीशन और लंबित भुगतान को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बासु के हरिद्वार पहुंचते ही डीलरों ने एकजुट होकर अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि डीलरों का काम बढ़ा दिया, लेकिन मानदेय नहीं। उत्तरी हरिद्वार स्थित चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित बैठक के दौरान राशन डीलरों ने फूल-मालाओं से राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खेदार बृजवासी सहित प्रदेशभर के सभी 13 जिलों से आए पदाधिकारी और डीलर प्रतिनिधि मौजूद रहे। बृजवासी ने मांग उठाई कि राशन डीलरों को तय समय पर लाभांश दिया जाए। जिन डीलरों का लाभांश और भाड़े की राशि लंबित है, उसे तत्काल जारी किया जाए। केंद्रीय स्तर पर ई-पास मशीनें और...