बिजनौर, अगस्त 13 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव दत्तियाना के राशन डीलर के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। वही ग्रामीणों ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि डीलर राशन काम देता है और अपनी दुकान ठेके पर दे रखी है। ग्रामीणों ने राशन डीलर की राशन की दुकान निरस्त करने की मांग की है। उधर एसडीएम नितिन कुमार तेवतिया ने बताया कि खाद्य क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के गांव दत्तियाना में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान स्थित है। गांव के ही ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, हेतराम सिंह, बबलू ,सुरेश, गजराज सिंह, बाबू राम, गौरव, प्रीतम, लाल सिंह, अभय कुमार, करन सिंह,नरेंद्र कुमार, हरचरण सिंह, ...