मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भोजाहेडी में सरकारी खाद्य सामग्री डीलर के यहां गांव में कोटा वितरित हो रहा था। इसी बीच गांव के रजत पुत्र वेद प्रकाश लाइन के बीच में आकर घुस गया। जिसका ग्राम वासियों ने विरोध किया। इसी बीच वह 16 वर्षीय सुहेल पुत्र फरमान से भिड़ गया। गांव के अन्य लोग आ गए और मारपीट हो गई, जिसमें सुहेल के सिर पर चोट लग गई। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टर की टीम ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...