बिजनौर, सितम्बर 12 -- ग्राम भवानीपुर तरकौला निवासी बबली देवी पत्नी विद्यासागर ने एसडीएम स्मृति मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर सरकारी गल्ले की दुकान पर घोर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बबली देवी का कहना है कि गांव के राशन डीलर नीरज कुमार गरीबों के हक का राशन हड़प रहा है। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को तय मात्रा से कम राशन दिया जाता है, वहीं कई बार राशन की बोरियां ही गायब हो जाती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्ति विभाग के कर्मचारी भी डीलर से मिले हुए हैं, जिसके कारण कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है। गरीब परिवारों को बाजार से महंगे दामों पर अनाज खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...