जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के 1432 फेयर प्राइस शॉप डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को स्थगित हो गई। जिला कमेटी अध्यक्ष मोहन साव पारस और महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और विभागीय वरीय पदाधिकारी के बीच राशनिंग कार्यालय में तीसरे दौर की वार्ता हुई, जो लगभग एक घंटे चली। इसमें आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ को देखते हुए 31 अक्टूबर 2025 तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया।डीलर्स 1 सितंबर से बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर थे, जिसके कारण पूरे जिले में राशन उठाव और वितरण ठप हो गया था। 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी प्रखंड कमिटियों ने 'कमीशन का भुगतान नहीं, तो वितरण नहीं का संकल्प लिया था। बुधवार को हुई वार्ता में विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि त्योहारों से पूर्व बकाया कमीशन भु...