सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीडीएस दुकान संचालकों को पिछले नौ माह से कमीशन की राशि नहीं मिलने से परेशान हैं। कमीशन की मांग को लेकर राशन डीलरों में नाराजगी साफ दिख रहा है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरु हो गया है। राशन डीलरों की मानें तो कमीशन की राशि नहीं मिलने के कारण डीलरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीलर भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। राशन डीलरों ने बताया कि कोरोना काल में वितरित खाद्यान्न का बकाया राशि भी अब तक नहीं मिला है। वहीं दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 का बकाया का भुगतान भी नहीं हुआ है। वहीं टूजी नेटवर्क के स्थान पर फोर जी नेटवर्क की समस्या भी डीलरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जबकि राशन डीलर ग्रीन कार्ड का वितरण 18 माह से करते आ रहे हैं। किंतु इसका भी भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है। पीडीएस दु...